चेकिंग अभियान में 2दर्जन से अधिक वाहनों का चालान
पिथौरागढ़। अनलॉक में पिथौरागढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर अर्थदंड वसूला गया। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा चेकिंग अभियान के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। गुरू वार को एसआइ धीरज टम्टा के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के कॉलेज रोड, लिंक रोड आदि विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेल्मेट, बिना डीएल, तीन सवारी आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया। इधर, सीपीयू, यातायात पुलिस द्वारा भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया गया। टीम में कांस्टेबल अरविंद, एनएस अधिकारी आदि शामिल थे। एसआइ टम्टा ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।