सायं 6 से 9 बजे तक चलेगा चेकिंग अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को शाम 6 से 9 बजे तक अनिवार्य रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों को लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिला सभागार में डीएम डा. आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान सामने आया कि शाम 6 से 9 बजे के बीच शराब पीकर वाहन संचालित होने से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिस पर डीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग को इस समय पर चेकिंग अभियान में तेजी लाने, एल्कोमीटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अफसरों ने बताया कि अगस्त में अभी तक कुल 8 सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। डीएम ने पुलिस विभाग, एसडीएम व परिवहन विभाग के अफसरो को सड़क सुरक्षा के मानकों की अवहेलना करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने खतरनाक रूप से ड्राइविंग करने वालों, ओरवलोडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण करने के निर्देश भी दिए।