रोजाना 30 हजार से ज्यादा सैंपलों की हो रही जांच
देहरादून । प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 40 हजार के करीब पहुंच गई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 156859 पहुंच गई है। जिसमें से 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब लोगों में खौफ पैदा कर रही है। स्वास्थ्य विभाग और निजी लैब पर रोजाना 30 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है। वहीं, मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 40 हजार के करीब पहुंच गई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 156859 पहुंच गई है। जिसमें से 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत दर से भी ज्यादा है। संक्रमण के साथ मरीजों की मौतें रोकना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई रणनीतियां अपनाई जा रही हैं, इसके बावजूद संक्रमितों की मौत के मामले नहीं थम रहे हैं।प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कीमृत्यु दर 1़41 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1़13 प्रतिशत है। प्रदेश मेंपांच दिनों के भीतर प्रदेश में 250 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है।