जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन की अदनाला रेंज रथुवाढाब में स्थित वन विश्राम भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत ने ईको विकास समितियों को चेक वितरित किए। कहा कि समितियों को वन विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य में योगदान देना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में वन अधिकारियों व कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. साकेत बडोला ने की। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह रावत ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैंसडौन की ओर से 24 ईको विकास समितियों के विकास कार्यों हेतु उनके प्रतिनिधियों को चेक जारी किए। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. साकेत बड़ाला ने ईको विकास समितियों के विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र में पौधा रोपण अभियान भी चलाया गया। इस दौरान पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी शिप्रा वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी हरेंद्र रावत, वन क्षेत्राधिकारी अमोल ईष्टवाल आदि मौजूद रहे।