रुद्रपुर()। आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत अग्रणी बैंक ने शुक्रवार को खाताधारकों के लिए वृहद शिविर आयोजित किया। इस दौरान 1.96 करोड़ रुपये लाभार्थियों को वितरित किए गए। शुक्रवार को शिविर का आयोजन रामपुर रोड स्थित एक होटल में किया गया। मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा ने बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए लाभार्थियों को वित्तीय संपत्ति का लाभ देने के लिए आगे भी प्रयास जारी रखने की बात कही। साथ ही लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। लीड बैंक जिला प्रबंधक चिराग पटेल ने बताया कि जिले के बैंक ग्राहकों की दावाहीन खातों की कुल राशि लगभग 58.56 करोड़ रुपये है। शिविर के माध्यम से 1.96 करोड़ रुपये लाभार्थियों को वितरित किया गया है। विभिन्न बैंकों ने अपने स्टॉल के माध्यम से खाताधारकों की समस्याओं का समाधान किया और लाभार्थियों को चेक वितरित किए। दो सौ लोगों ने शिविर में भाग लिया। शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीए पाल सिंह तोमर, एजीएम अंजनी कुमार सिंगल, भारतीय स्टेट बैंक से एजीएम संजीव कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक से रजनीश सैनी, जिला सहकारी बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी मौजूद रहे।