चैक पर फर्जी हस्ताक्षर करने वाला अरोपित गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोतवाली पुलिस ने महिला से धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश के आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपित ने महिला के एकांउट चैक पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में लगाया था।
बीते वर्ष 6 फरवरी को लोअर बाजार निवासी अनुराधा रावत ने कोतवाली में सुशील सिंह रावत निवासी निसणी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में अनुराधा ने बताया था कि सुशील उसके पति के साथ ठेकेदारी का कार्य करता था। अनुराधा ने बताया कि 2018 में उसके पति की मौत के बाद आरोपित ने उससे पैंसे मांगने शुरू कर दिए थे। आरोपित यह कह कर पैंसे मांग रहा था कि मेरे पति ने उसके पैंसे देने थे। अनुराधा ने बताया कि एक दिन आरोपित ने उसे बैंक में यह कह कर बुलाया कि बैंक मैनेजर बुला रहे हैं। जब वह बैंक पहुंची तो आरोपित ने उससे चैक बुक व पासबुक ले ली। इसी दौरान आरोपित ने उसकी चैक बुक से एक चैक निकाल लिया। जिस पर बाद में आरोपित ने 47 लाख 35 हजार की धनराशि भर कर बैंक में लगा दिया। अनुराधा ने बताया कि बैंक से उसे इस चैक के संबंध में पूछा गया तो उसने इंकार कर दिया और साथ ही चैक पर आपत्ति लगा दी। चैक बाउंस होने पर आरोपित ने अनुराधा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। वहीं अनुराधा ने भी बीते वर्ष आरोपित सुशील के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल विनोद गुसाई ने आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था। गुरूवार को आरोपित सुशील को कोटद्वार रोड पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया गया है। गुसाई ने बताया कि आरोपित को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।