चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर विजयी शुरुआत की
नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी ने 2020-21 सीजन के अपने पहले मैच में ब्राइटन को 3-1 से हराकर लीग में अपनी विजयी शुरुआत की। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी ने यहां खेले गए मुकाबले में शानदार शुरुआत की। टीम ने मैच के 23वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया। उसके लिए यह गोल जॉर्गिन्हो ने पेनाल्टी पर किया। चेल्सी ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा।
हाफ टाइम के बाद ब्राइटन ने 54वें मिनट में लिएंड्रो ट्रोसार्ड के गोल की मदद से 1-1 की बराबरी हाासिल कर ली। हालांकि इसके दो मिनट बाद ही रीसे जेम्स ने गोल करके चेल्सी को 2-1 से आगे कर दिया।
जेम्स के गोल के 10 मिनट बाद ही कुर्ट जोउमा ने चेल्सी के लिए तीसरा गोल दागकर उसे 3-1 की बढ़त दिला दी, जोकि अंत तक कायम रही। चेल्सी को अब अपना अगला मुकाबला रविवार को मौजूदा चैंपियन लिवरपूल के खिलाफ खेलना है। वहीं, ब्राइटन की टीम गुरुवार को पार्टसमाउथ की मेजबानी करेगी।