जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में सोमवार को बारिश के कारण 28 सड़कें बंद रही। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के कारण बंद पाबौ-झंगरबौ-गढीगांव-पिनानी सड़क को यातायात के लिए बहाल करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों और जिलाधिकारी पौड़ी से बात कर इस सड़क सहित जिले में बंद सड़कों पर भी शीघ्र कनेक्टिविटी बहाल करने को कहा। मंत्री ने बताया कि लोनिवि ने 514 मशीनें सड़कों को खोलने के लिए लगाई है। सभी प्रभावित क्षेत्रों में अधिशासी अभियन्ताओं को अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के लिए कहा गया है।
लोनिवि मंत्री महाराज ने बताया कि बारिश से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है और इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल के तहत पाबौ-झंगरबौ-गढीगांव-पिनानी सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी मिली है। इस सड़क पर यातायात बहाल करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दे दिए गए हैं। बताया कि मौके पर सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगी हुई हैं। लोनिवि मंत्री ने कहा है कि शीघ्र ही वह क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। बताया कि सोमवार को 2 हाईवे सहित 20 राज्य मार्ग, 9 मुख्य जिला मार्ग, 6 अन्य जिला मार्ग और 58 ग्रामीण मार्ग सहित कुल 96 सड़कें अवरुद्ध रही। इन्हें खोलने के लिये लगातार युद्धस्तर पर काम चल रहा है।