छाम-मैंडखाल मोटर मार्ग खस्ताहाल, लोग परेशान
नई टिहरी : छाम-मैंडखाल मोटर मार्ग स्थानीय ग्रामीणों से लेकर धनोल्टी और उत्तरकाशी आवागमन के लिए प्रमुख वैकल्पिक मोटर मार्ग है। इस मार्ग से सीधे ज्वारना होते हुए सुरकंडा और धनोल्टी सहित मसूरी भी पहुंच सकते हैं। लेकिन दो माह पहले झटूलिया मंदिर के पास सड़क का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। बावजूद सुरक्षा की दृष्टि अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई। स्थानीय निवासी बुद्धि सिंह बिष्ट, गोविंद रावत, सब्बल सिंह रावत आदि का कहना है कि मार्ग पर क्रैश बैरियर भी नहीं है। जगह-जगह झाड़ियां उगी हुई हैं। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। झटुलिया मंदिर के पास दीवार टूटी हुई है। यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लेकिन चेतावनी बोर्ड तक भी विभाग ने यहां पर नहीं लगाया है। (एजेेंसी)