चम्पावत। देवीधुरा छात्र संगठन ने स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। कहना है कि कोविड 19 के चलते अधिकांश छात्र-छात्राएं अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। तिथि बढ़ाए जाने से छात्र-छात्राओं को राहत मिल पाएगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। कहना है कि प्रशासन की ओर से आवेदन की तिथि 20 अगस्त रखी गई थी, लेकिन इंटरमीडिएट का परीक्षाफल देरी से आने और कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश छात्र-छात्राएं आवेदन करने से छूट गई हैं। बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने जल्द ही स्नातक प्रथम वर्ष के लिए आवेदन पोर्टल खोलने का आश्वासन दिया है।