छात्रसंघ भवन में नशा सामग्री मिलना शर्मनाक : उलोवा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैठक आयोजित की। जिसमें बीते दिनों सोबन सिंह जीना विवि के छात्रसंघ भवन में स्मैक पीने की सामग्री मिलने को शर्मनाक बताया। इस दौरान बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छात्रसंघ भवन कई ऐतिहासिक आंदोलन का गवाह रहा है। जिसमें वन बचाओ आंदोलन, चिपको आंदोलन प्रमुख है। वर्तमान में जब यह सुनाई देता है की छात्रसंघ भवन में नशा किए जाने की सामग्री मिल रही है। यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में उलोवा नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगत सिंह रौतेला, कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, दयाकृष्ण कांडपाल, पूरन तिवारी, शमशेर जंग गुरंग, अजयमित्र सिंह बिष्ट, कुणाल तिवारी, माधुरी मेहता, रेवती बिष्ट, अजय सिंह मेहता, अनिसुद्दीन, हरीश मेहता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।