छात्रावास खोले जाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा शुरू होने पर छात्रावास भी खोलने को कहा है। बुधवार को छात्रसंघ उपाध्यक्षा पूनम महर ने प्राचार्य सीडी सूंठा को ज्ञापन सौपा। इस दौरान पूनम ने कहा 14 सितंबर से महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित की जाने की बात सामने आ रही है। कहा अगर परीक्षाएं शुरू होती हैं तो छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भी खोला जाना चाहिए। कहा सीमांत के दूरस्थ क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचेगे। ऐसे में छात्रावास बंद हुआ तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी। छात्रसंघ उपाध्यक्षा ने प्राचार्य से परीक्षा संचालित होने पर छात्रावास खोलने की मांग की है।