छात्रावासों को खोलने के निर्देश दिये
अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावासों को खोलने के निर्देश दे दिये गये हैं। इस संबंध में परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जया उप्रेती ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उच्च शिक्षा के दिशा निर्देश के अनुसार बुधवार से परिसर के सभी छात्रावासों को खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रावासों को खोलने से पूर्व वहां की साफ-सफाई और कोविड़-19 से बचाव को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। बतादें दे कि आगामी 14 सितंबर से यूजीसी के नियमों के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होनी है। ऐसे में विवि प्रशासन ने परिसर में अध्ययनरत अन्य जिलों के छात्रों के लिए परीक्षा के दौरान छात्रावासों को खोल दिया है। जिससे छात्र-छात्राएं समय रहते अपनी परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।