जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉक्टर पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्रों ने तत्काल परीक्षा शुल्क वापस लेने, बीएड समेत सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, महासचिव अतुल डोबरियाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार स्वयं कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है और छात्र-छात्राओं को विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने का निरन्तर दबाव बनाया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, महासचिव अतुल डोबरियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत, बॉबी बिष्ट, शिवम नेगी, मोहम्मद आरिफ अली, अशीष सिंह रावत, आकाश देवरानी, सुमित जखमोला आदि शामिल थे।