स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में श्रीनगर शहर की छटवीं रैंक
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। भारत सरकार द्वारा देश भर में कराये गये स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में गंगा नदी के किनारे बसे शहरों में उत्तराखंड के श्रीनगर नगर को स्वच्छता में छटवीं रैकिंग मिली है। जिस पर शहरवासियों ने नगर पालिका द्वारा स्वच्छता में किये गये विशेष प्रयासों पर नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी का आभार प्रकट किया है। स्वच्छता में छटवीं रैंक आने पर नगरवासियों ने पर्यावरण मित्रों एवं स्वच्छता सेवकों का भी आभार प्रकट किया।
नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि शहर के स्वच्छ एंव सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में था और पालिका द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति काम किया है। नगर क्षेत्र की जनता द्वारा स्वच्छता में नगरपालिका का सहयोग करने की बदौलत आज शहर को स्वच्छता रैकिंग में छटवां स्थान मिला है। तिवारी ने कहा कि पिछली बार यह रैकिंग 84 स्थान पर थी। उन्होंने नगर के स्वच्छता रैकिंग में छटवें स्थान पर आने पर शहरवासियों को बधाई और आभार प्रकट किया है। पालिका के स्वच्छता निरीक्षक शशि पंवार ने भी शहर के छटवें रैकिंग में आने पर शहरवासियों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता बनाने के लिए जनता के सहयोग से पालिका निरंतर प्रयासरत रहेगी।