नेशनल रैंकिंग में छाया उत्तराखंड, दूसरे स्थान पर बनाई जगह
देहरादून । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रदर्शन सूचकांक की राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य को मिले 47654 आवासों में से 27923 आवासों का निर्माण कार्य पूरा करवाकर उन्हें लाभार्थियों को दे दिया गया है।
ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ऑल इंडिया परफॉरमेंस इण्डेक्स के आधार पर नेशनल रैंकिंग का प्रावधान किया गया है। योजना क्रियान्वयन में ओवर ऑल परफॉरमेंस के अनुसार राज्यों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है।
उत्तराखंड इसमें दूसरे स्थान पर है। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से मिले 18 हजार आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। अब तक उत्तराखंड को मिले 47654 आवासों में से 27923 आवासों का निर्माण कार्य पूरा करवाकर उन्हें लाभार्थियों को दे दिया गया है।