छह दिन बाद मिला लापता बुजुर्ग व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव
पिथौरागढ़। तेजम तहसील के मल्ला भैस्कोट में छह दिन बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है। ग्राम प्रधान हरीश सिंह ने बताया कि खड़क राम 78 पिछले छह दिन से घास काटने जाने के बाद लापता थे। छह दिन पूर्व जब वे घास काटकर शाम को घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। छह दिन बाद शुक्रवार सुबह एक गांव वाले की नजर गधेरे में पड़ी जहां कपड़े दिखाई दे रहे थे। जब ग्रामीण नीचे उतरे तो उन्हें खड़क राम का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। गांववासियों के अनुसार जंगली जानवरों ने उन्हें अपना शिकार बनाया होगा। थाना नाचनी पुलिस टीम और वनविभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हो गई है।