छोटी दीपावली पर बाजार में उमड़ी भीड़

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीपावली के अवसर पर भी बाजार में भीड़ उमड़ी। दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा रहा। मिठाई और आतिशबाजी की खरीदारी की गई। इसके अलावा दीपावली की पूजा के लिए भी लोगों ने पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की। शहर के बाजार देर रात तक गुलजार रहे। छोटी दीपावली पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे।
धनतेरस के बाद छोटी दीपावली भी व्यापारियों के लिए सौगात लेकर आई। शुक्रवार को सुबह से ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, जो देर सांय तक जारी रही। छोटी दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। हर कोई दीपावली को खास तरीके से मनाने के लिए दिन भर तैयारी में लगा रहा। वहीं दुकानदारों ने भी ग्राहकों की भारी भीड़ से निपटने के लिए पहले ही तैयारी कर ली थी। दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। लोगों ने मिठाई की दुकानों से अपनी पसंद की मिठाईयां खरीदी और दोस्तों व परिजनों को गिफ्ट देने के लिए भी आकर्षक उपहारों की खरीदारी की। ज्यादातर लोगों ने ब्रांडेड कंपनियों की डिब्बा बंद मिठाई खरीदी। साथ ही ड्राई फूड से सजे डिब्बों की भी खूब खरीदारी की गयी। दीपावली पर जलाने के लिए लोगों ने मिट्टी के दीये और मोमबत्तियां खरीदीं। दीये जलाने के लिए सरसों के तेल की भी खूब बिक्री हुई। लोगों ने आभूषणों के साथ-साथ अपने बजट के मुताबिक सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदीं। देर सांय तक बाजार गुलजार रहा। आतिशबाजी की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *