मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण
महिलाओं की आजीविका सुधार के लिए समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने जनपद में संचालित ग्रोथ सेंटर एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की समीक्षा शुरू कर दी है। सीडीओ डॉ. जीएस खाती ग्रोथ सेंटर एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित अन्य रोजगार केंद्रों का निरीक्षण कर उनके कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही आजीविका सुधार एवं आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं।
सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने सुमाड़ी स्थित डेयरी विभाग की इकाई, हिलांस कैफे एवं नवकिरण बेकरी गिवाणी, उद्यान विभाग की नर्सरी और गडगू स्थित मत्स्य फार्म का निरीक्षण एवं समीक्षा की। सुमाड़ी स्थित डेयरी विभाग की इकाई में उन्होंने दुग्ध एवं अन्य उत्पादों की बिक्री के स्टॉक रजिस्टर जांचे। इसके साथ ही यहां लगाई गई मशीनें, उत्पाद, स्टाफ की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के परिपेक्ष में केवल दूध एकत्रित करके बेचना या दुग्ध के पारंपरिक उत्पाद बेचना ही काफी नहीं। सीडीओ ने डेयरी विभाग के अधिकारियों को ग्रोथ सेंटर की क्षमता बढ़ाने एवं आधुनिक उत्पादों की स्टडी कर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बनवाने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उद्यान स्थापित करने को अनुदान एवं सब्सिडी दी जा रही है। इन योजनाओं का लाभ ग्रोथ सेंटरों को लेना चाहिए, जिससे महिलाओं की आजीविका में सुधार भी हो। उधर हिलाँस कैफे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैफे संचालित कर रही महिला स्वयं सहायता समूह से कैफे के मेन्यू एवं उनकी आय की जानकारी ली। कहा कि स्थानीय खाद पदार्थों एवं उत्पादों को भी मेन्यू में शामिल किया जाए, ताकि यात्रा पर आ रहे लोगों को शुद्ध पहाड़ी खाना उपलब्ध हो सके। वहीं नवकिरण बेकरी में बन रहे उत्पादों की जानकारी लेते हुए मंडवे के बिस्कुट सहित अन्य उत्पादों का उत्पादन एवं विपणन करने को कहा। ऊखीमठ स्थित राजकीय नर्सरी एवं जैबरी बासा होम स्टे का निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने नर्सरी में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने उद्यान अधिकारी को नर्सरी में बरसात के दौरान पैदा हुई घास को काटने एवं नर्सरी का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जैबरी बासा होम स्टे संचालित कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह से भी बातचीत कर होम स्टे की सेल बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने एवं मेन्यू में पहाड़ी खाना अनिवार्य रूप से शामिल करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, बीडीओ अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, जनपद मत्स्य प्रभारी संजय बुटोला, डीपीएम रीप बीके भट्ट सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।