प्रमुख ने ग्राम पंचायत जमेली में किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमेली में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने 2 लाख की लागत से बनने वाले टिन शेड निर्माण का माई चौक जमेली में भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र के बेहतर विकास का वादा भी किया। कहा कि वह विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
ब्लाक प्रमुख ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।जमेली ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान नीलम देवी ने कहा कि आज पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा महिलाओं को सम्मान दिया है। आज हर गांव की महिला मंगलदलों को प्रमुख द्वारा सम्मानित किया जाता है। पूर्व क्षेपंस विजयलक्ष्मी ने कहा कि प्रमुख ने डाडामंडी गेंद मेला में ऐतिहासिक मंच का निर्माण कर क्षेत्रवासियों की बहुत पुरानी मांग पूरी की है। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान, पूर्व प्रधान राकेश सिंह , जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह नेगी, यशपाल सिंह, भारत सिंह, विजयमान, संदीप सिंह आदि शामिल थे।