प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर किया कूड़ा वाहन को रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल में स्वच्छता मिशन के तहत ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने बुधवार को आयोजित समारोह में कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कूड़ा वाहन रोड साइड के सभी गांवों और बाजारों से कूड़ा एकत्र कर डंपिंग जोन तक ले जाएगा।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारी राज्य सरकार, भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए और ब्लाक को स्वच्छ, सुन्दर रखने के उद्देश्य से ब्लाक मुख्यालय से कूड़ा वाहन रवाना किया गया है। साथ ही कहा की सभी लोग पॉलिथीन का उपयोग बिल्कुल बन्द करें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जगमोहन सिह बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी जुल्फिकार हुसैन, पूनम चमोली, सुरेश शाह, लेखाकार विमल कुमार, अर्चना काला, अरविन्द बुटोला, जितेन्द्र बुटोला, अनिल राणा, दुर्गा प्रसाद भटट, प्रधान संगठन अध्यक्ष रोशन शाह आदि शामिल थे।