प्रमुख वन संरक्षक ने किया निर्माणाधीन टाइगर सफारी का निरीक्षण
कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में हो रहे निर्माण कार्ये पर उठे थे सवाल
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में निर्माण कार्यो को लेकर उठी शिकायतों के बाद शनिवार को मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने निर्माणाधीन टाइगर सफारी का निरीक्षण किय। मामले में उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य वन संरक्षक को इस संबंध में नौ नवंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की पाखरो रेंज में 106 हेक्टेयर में बन रही टाइगर सफारी का सितंबर माह में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। केंद्र को सौंपी रिपोर्ट में टीम ने टाइगर सफारी क्षेत्र में अवैध निर्माण के साथ ही अवैध पातन की बात कही। साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी संस्तुति की। मामले में उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, प्रमुख वन संरक्षक, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक व पार्क निदेशक को नोटिस जारी कर नौ नवंबर तक मामले में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शनिवार को प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने पाखरो पहुंचकर टाइगर सफारी में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। प्रमुख वन संरक्षक ने पाखरो-कालागढ़ मार्ग पर हुए कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण रिपोर्ट को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।