नाबार्ड देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक ने की अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की सराहना
अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक मुख्यालय में नाबार्ड, देहरादून के मुख्य महाप्रबन्धक बी के बिष्ट का बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, सचिव व महाप्रबन्धक एम एस भण्डारी, उपमहाप्रबन्धक जीवन पन्त, डी एस नपलच्याल एवं बैंक के कर्मचारियों के द्वारा स्वागत किया गया। बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड देहरादून एवं बैंक मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान बैंक के 05 वर्षों की प्रगति की पुस्तक का विमोचन मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड द्वारा किया गया। बैंक के सचिव, महाप्रबंधक द्वारा बैंक की योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी गई तथा मोबाईल बैंकिग एवं नैट बैंकिग ध् यूपीआई की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया गया। बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल द्वारा भी बैंक प्रगति की जानकारी दी गई एवं मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया गया। बैठक में पीयूष गुणवन्त द्वारा बैंक की प्रगति के 05 वर्षों की प्रगति को पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित कर बैंक की प्रगति का विवरण रखा गया। बैठक में निक्षेपों में वृद्घि लाने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया एवं बैंक के निक्षेपों में प्रतिवर्ष कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्घि कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड द्वारा अवगत कराया गया कि निक्षेपों का 84 प्रतिशत विनियोजन किया जा रहा है। उक्त मेंाण वितरण को प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत बढाने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि द्वारा अवगत कराया गया कि गोदाम एवं मिनी ट्रक हेतु समितियों को 04 प्रतिशत ब्याज दर पराण वितरण करने के निर्देश दिए गए। जिसमें भारत सरकार द्वारा 03 प्रतिशत का ब्याज अनुदान की टूट भी प्रदान की जाएगी। पैक्स सौन्दर्यीकरण हेतु 3़00 लाख तक प्रति पैक्स अनुदान देने एवं पैक्सों को एमपैक्स के रूप में अनिवार्य रूप से 02 समितियों को लाभ प्रदान कराने के निर्देश दिए गए। जनपद में एफपीओ के गठन के निर्देश दिए गए। साथ ही समितियों के इम्बैलेंस को समाप्त करने के निर्देश दिए गए। मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा एनपीए 04 प्रतिशत, नैट एनपीए शून्य प्रतिशत, निक्षेप एवंाण वितरण की प्रगति पर बैंक की सराहना की गई। जिला प्रबन्धक गिरीश पन्त द्वारा भी बैंक की प्रगति पर सराहना की गई। यहाँ बैठक में भूपेन्द्र बिष्ट, शेखर बिष्ट, राजीव कुमार, श्रीमती लता, श्रीमती निशा, पीयूष गुणवन्त, रामशंकर उपस्थित थे।