प्रमुख ने किया पेयजल पपिंग योजना का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने बौंसाल-भूमिया डांडा-एकेश्वर पेयजल पपिंग योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से ब्लॉक के दर्जनों गांव लाभान्वित होगें। इससे पूर्व योजना की टेस्टिंग की गई। पेयजल योजना शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अब गर्मियों में पेयजल किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।
मंगलवार को 25 करोड़ की लागत की बौंसाल-भूमिया डांडा-एकेश्वर पेयजल पपिंग योजना का शुभारंभ करते हुए प्रमुख नीरज पांथरी ने कहा कि पश्चिमी नयार से बौसाल एवं खुलेऊ टैंक तक पानी की सप्लाई कर दी गई है। एक सप्ताह में भूमिया डांडा एवं एकेश्वर टैंक में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को अब पेयजल की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रमुख ने कहा कि वह जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। विकास धरातल पर उतर रहा है। कार्यक्रम का संचालन बौंसाल प्रधान विकास रावत ने किया। इस मौके पर बिन्जोली प्रधान तेजपाल सिंह पंवार, पंडित राकेश हेमदान, भूमाराम पांथरी सहित ग्रामीण, जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।