मुख्यमंत्री धामी ने भी सीमांत के लोगों को किया निराश
पिथौरागढ़। सीमांत की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे कांग्रेस विधायक मयूख महर ने रविवार को फिर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि गृह जनपद के होने से सीमांत के लोगों को उनसे बहुत सी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी यहां के लोगों को निराश ही किया। न तो नैनीसैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो सकी और न ही बेस अस्पताल का लाभ लोगों को मिल रहा है। रविवार को नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में विधायक महर का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सीमांत से जल्द हवाई सेवा शुरू होगी और बेस अस्पताल का सही तरीके से संचालन होगा, लेकिन जनता को सिवाय हताशा के कुछ नहीं मिला। विधायक ने कहा कि जब इस जनपद से होने के बावजूद मुख्यमंत्री यहां के लोगों की समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे हैं तो अन्य से क्या उम्मीद की जा सकती है। कहा कि प्रदेश में बीते सात सालों से भाजपा के तीन मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन सभी हवाई जहाज उड़ाने का प्रयास ही करते रह गए। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री हवाई सेवा और बेस अस्पताल को लेकर तिथि निर्धारित नहीं कर देते वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। फिर चाहे कितना भी समय क्यों न लग जाए।
विधायक के समर्थन में पूर्व सांसद ने भी दिया धरना
पिथौरागढ़(आरएनएस)। विधायक महर के समर्थन में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी धरना दिया। रविवार को दोनों यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अन्य स्थानीय लोगों ने भी विधायक को अपना समर्थन दिया। यहां शमशेर महर, राम सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह अधिकारी, जीवन चंद्र जोशी, दीपक जोशी, हेमा शाही, आरके नारायण, राम कोहली, प्रकाश भंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।