मुख्यमंत्री धामी ने विधायक भगत को किया सम्मानित

Spread the love

हल्द्वानी। पंचायत चुनावों में कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल और हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ को जीत दर्ज कराने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून में विधायक बंशीधर भगत को मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विधायक भगत को बधाई दी और इस जीत को क्षेत्र की जनता का भाजपा सरकार पर विश्वास और कार्यकर्ताओं की ईमानदार मेहनत का परिणाम बताया। इस मौके पर दोनों ब्लॉक प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं से जुड़े ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपे। मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतीक है। विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में कालाढूंगी क्षेत्र निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। विधायक भगत ने कहा मुख्यमंत्री धामी की पहल पर कालाढूंगी विधानसभा में जनहित की तमाम योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल में उतारा गया है। इस जीत के साथ स्थानीय जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए एक नई शुरुआत का संदेश भी दिया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, पूरन गौड़, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, ज्येष्ठ प्रमुख बीरेंद्र मेहरा, कनिष्ठ प्रमुख मदन भंडारी, प्रकाश गर्जोला, विनोद बुडलाकोटी, गुंजन मेहरा, मनीष आर्या, कृपाल सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र रावत, कमल पडलिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *