आठ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार को ब्लाक सभागार जयहरीखाल में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 8 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और 10 कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषाहार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। इसके अलावा भोजन में सब्जियों एवं दूध आदि के इस्तेमाल पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी ने स्थानीय खाद्य पदार्थों की पौष्टिकता और भोजन में उनको शामिल करने पर जोर दिया। ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी। बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए। चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही आयरन एवं कैल्सियम की गोली का सेवन करें। नवजात शिशु को मां का दूध ही दिया जाए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उपप्रमुख अजय ढोंडियाल, खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती और समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।