पदक विजेता अभिनव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
पिथौरागढ़। वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम में पदक विजेता डीडीहाट के अभिनव पांगती को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। शुक्रवार को सीएम कार्यालय में धामी ने अस्ट्रेलिया में आयोजित ट्रांसप्लांट गेम में भारत के लिए पदक जीतने वाले पांगती को शल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पांगती ने प्रतियोगिता में भारत के लिए बैडमिंटन में कांस्य पदक एवं जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। अभिनव को मुख्यमंत्री के सम्मानित करने पर डीडीहाट बैडमिंटन एसोसिएशन, जिला वालीबल एसोसिएशन, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, डीडीहाट यूथ क्लब समेत तमाम संगठनों ने शुभकामनाएं दी हैं।