कोरोना काल में उत्ष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री ने किया डा़नरेश चौधरी को सम्मानित
हरिद्वार। उत्ष्ठ एवं समर्पित सेवा कार्यों के लियेाषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, रेड क्रास सचिव प्रोफेसर डा़नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया।ाषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं रेड क्रास सचिव प्रोफेसर डा़ नरेश चौधरी को कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन में उत्ष्ठ एवं समर्पित सेवा कार्यों के लिये महाविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डा़नरेश चौधरी कर्मठ एवं ऊर्जावान है। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्य सभी के लिए अतुल्यनीय और प्रेरणास्त्रोत हैं। डा0 नरेश चौधरी के व्यक्तित्व और उनकी समर्पित सेवा भावना से जनपद हरिद्वार ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड प्रदेश भी गौरवान्वित है। ऐसी समर्पित सेवा समाज के लिये मिसाल बनती है और अन्य सामाजिक सेवा करने वाले स्वयं सेवकों को प्रेरणा देती है। उत्ष्ठ कार्य करने वाले को सम्मानित करने से सम्मानित व्यक्ति का उत्साहवर्धन तो होता ही है साथ ही उसे और अधिक कार्य करने के लिये विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे वह और अधिक समर्पित भावना से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है।
ज्ञात हो कि डा़नरेश चौधरी ने कोरोना की प्रथम लहर में हरिद्वार में फंसे श्रद्घालु यात्रियों को उनके गंत्वयों तक पहुचाने, जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण, कोरोना रोगियों को समय पर कोविड अस्पतालों में भर्ती कराने और उनका उचित इलाज कराने और प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने आदि अहम टास्क का निर्वहन किया। पूरे कोरोना काल में डा़नरेश चौधरी ने समर्पित भावना से सेवा कार्य को अंजाम दिया। कोरोना की दूसरी लहर में जब रोगियों को बेड एवं आक्सीजन सिलेण्डर तथा उचित इलाज की कमी आ रही थी तब डा़ नरेश चौधरी ने कोरोना रोगी भर्ती नोडल अधिकारी के रूप में कोरोना मरीजों को सही समय पर उत्ष्ठ व्यवस्था दिलाने की मुख्य जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसके बाद कोरोना से बचाव के लिए जनपद में वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ तो डा़चौधरी ने सबसे पहले स्वयं को वैक्सीन लगवाकर जनमानस को वैक्सीन के सुरक्षित होने का संदेश दिया। वैक्सीनेशन कार्य में डा़नरेश चौधरी नेाषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय स्थित वैक्सीनेशन सेंंटर पर पांच लाख लोगों का वैक्सीनेशन कर भारत में एक विशेष रिकार्ड कायम किया है। नोडल अधिकारी डा़नरेश चौधरी की देखरेख मेंाषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रहै वैक्सीनेशन सेंटर को नीति आयोग की टीम ने भी उत्ष्ट वैक्सीनेशन सेन्टर करार दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, डी़आईज़ी़ध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा़सुनील कुमार जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा़कुमार खगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्यारे लाल शाह, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा़एच़डी़ शाक्य ने डा़नरेश चौधरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने पर बधाई दी।