मुख्यमंत्री घोषणा के कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्यमंत्री घोषणा के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य प्रगति पर हैं उनका कार्य समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो मामले वन भूमि हस्तातंरण के हैं उन पर जल्द आवश्यक कार्यवाही करें।
शनिवार को मुख्यमंत्री घोषणा की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य प्रगति पर हैं उनका कार्य तत्काल पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री घोषणा के कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करें। कहा कि जिन घोषणाओं में वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही होनी है उसे समय पर पूर्ण करना करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल संजय सिंह, अधीक्षण अभियंता पेयजय संजय सिंह, अधिशासी अभियंता लैंसडाउन पीएस बिष्ट, दुगड्डा डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय सहित अन्य उपस्थित थे।