मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शहीद मनदीप को पुष्पांजलि देने जाएंगे पोखड़ा
जयन्त प्रतिनिधि
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सीमा शहीद हुए जवान मनदीप सिंह के पार्थिव शरीर पर उनके गांव विकासखंड पोखरा सकनोली पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीपैड पोखरा पहुंचकर कार द्वारा 9:30 बजे शहीद जवान मनदीप के गांव सकनोली पहुंचेंगे जहां वे शहीद पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे इसके बाद मुख्यमंत्री पोखरा हेलीपैड से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे।
ज्ञातव्य हो कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी निवासी सकनोली पोखड़ा ब्लॉक निवासी शहीद हो गये। पोखड़ा ब्लॉक की ग्रामसभा सकनोली गांव निवासी 23 वर्षीय मंदीर्प ंसह नेगी पुत्र सत्यपार्ल ंसह नेगी 11 मार्च 2018 को गढ़वाल राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात था।