मुख्यमंत्री कल करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल (मंगलवार को) एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केदारघाटी में अतिवृष्टि के बाद प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेगें। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावित व्यक्तियों से भेंटवार्ता भी करेगें।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल (मंगलवार को) एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जीटीसी हैलीपैड़ से प्रात: 10 बजे हैलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर प्रात: 10:40 बजे शेरसी हैलीपैड़ पहुंचेंगे। इसके बाद 11 बजे तक केदारघाटी में अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की ब्रीफ्रिंग करेंगे। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 12:20 बजे कार से सोनप्रयाग से होते हुए 12:30 बजे जीएमवीएन अतिथि गृह रामपुर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रभावित व्यक्तियों के साथ भेंटवार्ता व संवाद करेंगे। इसके बाद अपराह्न 1:25 बजे शेरसी हैलीपैड़ से देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे।