ललितपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- भगवान श्रीराम की कथा वास्तव में भारत की कथा, मिलती है जीने की नई प्रेरणा

Spread the love

ललितपुर, एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के दो दिन के दौरे में झांसी मंडल के विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ रविवार को पीताम्बरा पीठ में जाकर दर्शन-पूजन करके ललितपुर में रामकथा का श्रवण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू के प्रांगण में पहुंचे। ललितपुर में उन्होंने कथावाचक मोरारी बापू की रामकथा का श्रवण किया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा के समापन के अवसर पर कहा कि भगवान श्रीराम की कथा वास्तव में भारत की कथा है, यह हमें जीने की एक नई प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि देश में रामराज्य के स्थापना का मार्ग तब प्रशस्त होगा जब 135 करोड़ का भारत एक स्वर से बोलेगा और चलेगा। रामराज्य के मार्ग को प्रशस्त करने का काम इस वक्त भारत में हो रहा है। अब सभी को बिना किसी भेदभाव के सभी को योजना का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही सभी को सुरक्षा भी मिल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार रामनगरी अयोध्या के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्घता से कार्य कर रही है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्रांगण में श्रीराम लला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने हाल ही में मां सरयू के तट पर गुप्तार घाट के पास महाराणा प्रताप की मूर्ति को लोकार्पित भी किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीताम्बरा माई के दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने पीताम्बरा माई की पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सीएम के दतिया पहुंचे से पहले प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गईं थी। सीएम योगी के दतिया पहुंचने पर सरकार व संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *