रक्षा प्रमुख जनरल रावत होंगे गढ़वाल विवि में मुख्य अतिथि।
एक दिसम्बर को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा दीक्षांत समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। एक दिसम्बर को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के रक्षा प्रमुख विपिन रावत मुख्य अतिथि रहेंगे। दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां शुरू की जा रही है।
नौवें दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में समन्वयक, संबंधित समितियों के संयोजकों और समितियों के सदस्यों के मध्य ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी एक दिसम्बर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह से पूर्व सभी तैयारियों पर गहन चर्चा की गई। कुलपति प्रो. नौटियाल ने सभी समितियों के कार्यों का अवलोकन किया और सभी कार्यों को 15 नवम्बर तक अंतिम रूप देने की बात कही। दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष एवं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर वाईपी रैवानी को को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मीडिया कमेटी के संयोजक प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के लिए 15 अलग-अलग समितियों का गठित की हैं। जिसमें ऑनलाइन मोड, मंच एवं साज-सज्जा के संयोजक प्रो. वाईपी रैवानी, पब्लिशिंग प्रिंटिंग एंड इनविटेशन कमेटी की संयोजक प्रो. इंदु खंडूड़ी, डिग्री कमेटी के संयोजक परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण सिंह रावत, मेडल्स कमेटी के संयोजक डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा, प्रोसेशन कमेटी के प्रो. एचसी नैनवाल, कन्वोकेशन ड्रेस कमेटी के प्रो. वाईपी. सुंदरियाल, डिसिप्लिन कमेटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरुण बहुगुणा, फाइनेंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के संयोजक कुलसचिव डा. अजय कुमार खंडूड़ी, कल्चरल कमेटी के संयोजक प्रो. डीआर पुरोहित, डॉक्यूमेंट्री कमेटी के संयोजक डॉ. सर्वेश उनियाल, एंकरिंग कमेटी के संयोजक डॉ. प्रशांत कंडारी तथा रिफ्रेशमेंट कमेटी के संयोजक डॉ. सर्वेश उनियाल को नियुक्त किया गया है। दीक्षांत समारोह में लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को डॉक्टर ऑफ लैट्र्स के रूप में मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह में भारत सरकार के रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत बतौर अतिथि शामिल होंगे। कुलपति प्रो. नौटियाल ने बताया कि शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी दीक्षांत समारोह के लिए बातचीत चल रही है। बता दें कि कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में विश्वविद्यालय का यह चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।