जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। आज हटेंगे और हट सकते हैं पर विराम लगात हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहला काम मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाने का किया। आज ही केन्द्र से वापस बुलाये गये आईएएस डा. एसएस संन्धू को मुख्य सचिव बनाये जाने का आदेश कराकर युवा मुख्यमंत्री ने जनता व शासन एवं प्रशासन को अच्छा संकेत दे दिया है। सूत्रों से सम्भावना यह भी जताई जा रही है पुलिस हाई कमान के पद पर भी कुछ परिवर्तन हो सकता है। आईपीएस वी विनय कुमार को मिल सकती है कमान।