प्रमुखों व प्रधानों ने ग्रहण किया प्रशासक का कार्यभार
श्रीनगर गढ़वाल : जिले के सभी 9 ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत के निवर्तमान प्रमुखों और ग्राम पंचायतों में निवर्तमान ग्राम प्रधानों ने सोमवार को प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। सभी ने एक स्वर में अपने क्षेत्रों का समान रूप से विकसित करने का संकल्प लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी सरकार का आभार जताया है। सोमवार को जाखणीधार में प्रमुख सुनीता देवी, प्रतापनगर में प्रदीप रमोला, चंबा में शिवानी बिष्ट, भिलंगना में बसुमति घणाता, नरेंद्रनगर में राजेंद्र भंडारी सहित ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालयों में प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। फकोट में बीडीओ श्रुति वत्स ने प्रशासक का कार्यभार ग्रहण करवाया। कहा कि शासन के निर्देशानुसार पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण करवाया गया। अब वे इसी के आधार पर आगे कार्य कर पाएंगे। प्रशासक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। उन्हें जितना भी समय मिलेगा वह प्रशासक के रूप में विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, दिनेश भजनियाल, आनंद बिष्ट, कविता तिवाड़ी, चंद्रमोहन नौटियाल, विक्रम आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)