बाल विकास विभाग ने किया महालक्ष्मी किट का वितरण
चम्पावत। बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री महाक्ष्मी किट का वितरण किया गया। रविवार को नगर पंचायत सभागार में सीडीपीओ लक्ष्मी पंत की देखरेख में और सुपरवाईजर कुसुम कोहली के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा और पूर्व जिप.सदस्य सुषमा फत्र्याल ने किया। सीडीपीओ ने बताया कि बीते अप्रैल से जून तक पैदा हुई प्रथम और द्वितीय बालिकाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें कुल 174 बालिकाओं को किट देने का लक्ष्य रखा है। रविवार को 22 को किट दिया गया। जिसमें 19 लोहाघाट और तीन बाराकोट की बालिकाओं की माताओं को दिया गया। जिसमें माता और बच्चे के लिए सर्दी और गर्मी के कपड़े मेवे, साबुन, तेल आदि सामग्री रखी गई हैं। कार्यक्रम में सीडीपीओ बाराकोट पुष्पा कोठारी, पीएलवी रेनू गड़कोटी, कमला मर्तोलिया, राजकुमारी राणा, अमिता जोशी, पुष्पा पाटनी, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।