कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। कोरोनावायरस की तीसरी लहर के चलते शासन प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है। जिसके चलते सोमवार को सतपुली आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्य कार्यक्रम के तहत 144 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही किसी प्रकार की बीमारी होने पर बच्चों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाडामंडी से स्वास्थ्य विभाग की आई टीम में डॉ ऋषि रावत फार्मासिस्ट पूनम शुक्ला संगीता बिष्ट द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पेश्वर देवी विजयलक्ष्मी व अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में सहयोग किया गया।