चाइल्ड हेल्पलाइन ने 60 बच्चे सकुशल घर पहुंचाए

Spread the love

हरिद्वार। चाइल्ड हेल्पलाइन की रोडवेज डेस्क ने सितंबर में 25 और रेलवे डेस्क ने 35 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंपा। रोडवेज बस स्टैंड डेस्क की आशु ने बताया कि 15 बालक और 10 बालिकाओं को रोडवेज और अन्य स्थान पर घूमते हुए पकड़ा था। बताया कि बच्चे फरीदाबाद, नेपाल, हरदोई, किशनगंज बिहार, नोएडा, दिल्ली, फतेहाबाद हरियाणा, मुजफ्फरनगर आदि से भागकर आए थे। सभी से उनके घर की जानकारी लेकर परिजनों को सौंपा गया। इसी तरह रेलवे डेस्क की सुपरवाइजर पूनम ठाकुर ने बताया कि सितंबर महीने में 24 बालक और 11 बालिकाओं को स्टेशन पर घूमते हुए पकड़ा था। सभी लखीमपुर, सोनीपत, शाहजहांपुर, रुद्रपुर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गाजियाबाद के थे। बच्चों को उनके घर सकुशल पहुंचा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *