विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के पहले दिन पौड़ी, कोट, खिर्सू, पाबौ, कल्जीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा के बाल वैज्ञानिको ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जीवन में आगे बढ़ने की अपील की।
मुख्य अतिथि बीजीआर परिसर पौड़ी के निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने बच्चों के प्रयासों व उनके मार्गदर्शक शिक्षिकों की सराहना की। उन्होंने बाल वैज्ञानिको को शुभकामनाएं देते हुए अपने संस्थान व अपने व्यक्तिगत प्रयासों से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज ने प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सीबी रमन को याद करते हुए प्रत्येक बच्चों को उनसे अभिप्रेरित होते हुए शिक्षकों से छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करने के लिए और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह, स्थलीय संयोजक बिमल चंद्र बहुगुणा, समंवयक देवेंद्र सिंह रावत, निर्णायक नवेंद्र सिंह नेगी, मुकेश रावत, गरिमा, महेंद्र रौथाण, रीना रावत, केशर सिंह असवाल, योगंबर सिंह नेगी, जगमोहन कठैत, दौलत सिंह गुसाई, अजय बिष्ट आदि शामिल थे। संचालन भवान सिंह नेगी व जयदीप रावत द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया।