पिथौरागढ़(। क्वारबन में मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। बुजुर्ग महिलाओं से लेकर स्कूल पढ़ने वाली बच्चे तक धरना देकर सरकारी तंत्र से मोटर पुल मांग रहे हैं, लेकिन अब तक तो राहत नहीं मिली है। इधर पूर्व सैनिक संगठन ने धरना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को अपन समर्थन दिया। गुरुवार को नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में क्वारबन में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण चौथे दिन बैनर पोस्टर हाथ में लेकर धरने पर बैठे। धरना स्थल पर 90 वर्षीय आंदोलनकारी भागू देवी ने कहा कि सरकार सुविधा देने के लिए होती है, हंमे तो आज तक असुविधा ही मिली है। कहा कि पैदल घर जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। कई बार जगह-जगह रुकना पड़ता है, तब कहीं बड़ी मुश्किल से घर तक पहुंचते हैं। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि गांव के पास आकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने झूठ बोलने का काम किया। गुमराह होने के बाद अब आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक मयूख महर ने कहा कि अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, प्रशासन का रवैया काफी नकारात्मक है। क्वारबन से आगे कई गांव हैं जिनको पुल व सड़क से फायदा होता,जनता की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने धरना स्थल में पानी व तेल मिलकर छिड़काव करने का आरोप लगाया, जिससे आंदोलन में बाधा आए। इस दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार, रेनू महर, प्रिया मेहता, दर्शनी मेहता, लक्ष्मी मेहता, लीला बिष्ट, मनु देवी, रेनू महर, कविता देवी, निर्मला देवी, दीपा देवी, अंजली ऐर, हेमा रावत, मंजू देवी, कविता देवी, नीतू देवी, संगीता देवी, भागू देवी, लीला देवी, आशीष कुमार मौजूद रहे।