बच्चों और शिक्षकों ने सीखें सीपीआर देने के गुर
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा रेनबो पब्लिक स्कूल में कार्डियोप्लमोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एनेस्थिीसिया विभाग के एचओडी डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को सीपीआर का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सीपीआर आपातकालीन स्थिति में दी जाने वाली जीवनरक्षक प्रक्रिया है। इस जीवन रक्षक प्रक्रिया के द्वारा हम सिर्फ अपने दोनों हाथों से ही किसी व्यक्ति की रुकी हुई हृदय गति को वापस लाने की कोशिश करते हैं। समय रहते यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा उचित तरीके से सीपीआर की प्रक्रिया को किया जाय तो उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर रेनबो की प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का समय-समय पर आयोजन किए जाने की बात कही। मौके पर स्कूल के सहायक प्रबंध निदेशक रीद्धिश उनियाल, राकेश डंगवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)