स्वच्छता का संदेश देने के लिए बच्चे सशक्त माध्यम
श्रीनगर गढ़वाल : शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम श्रीनगर की नगर आयुक्त/एसडीएम नुपुर वर्मा ने स्वच्छता की पाठशाल एक नवाचारी अभियान शुरू किया है।
कार्यक्रम का उदघाटन उन्होंने यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को सफलता के लिए कठिन मेहनत करने के साथ ही स्वच्छता के पवित्र अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि घर एवं समाज के सभी लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए बच्चे सबसे सशक्त माध्यम हैं। कहा हमें अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना चाहिए। स्पेश सोसाइटी के परियोजना निदेशक मदन भारती ने ठोस कचर प्रबंधन पर विशेष जानकारी देते हुए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने कूड़े के रियूज, रिसाइक्लिंग और रिडयूस के विषय में भी जानकारी दी। सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। कई स्कूलों में इस अभियान की शुरूआत कर दी गई है। (एजेंसी)