बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से दिया एड्स से बचाव का संदेश

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरुराम राय पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव का संदेश दिया। इस दौरान लोगों को समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाने की अपील की गई। वहीं, ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संरस्था की ओर से जेपी इंटर कॉलेज एवं बारातघर झंडीचौड़ में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
विद्यालय परिसर से निकाली गई रैली को पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल व धीरेंद्र मोहन रतूड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान हाथों में तख्ती पकड़े बच्चों ने एड्स से बचाव की जानकारी दी। रैली से पूर्व कालेज परिसर के निदेशक धीरेंद्र मोहन रतूड़ी, पैरामडिकल कालेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल व नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डा. राजकुमार ने बच्चों को एड्स से संबंधित जानकारियां दी। कहा कि एड्स से बचाव के लिए समाज का जागरूक होना अति आवश्यक है। समाज में रहने वाले प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति को इसके लिए अभियान चलाना चाहिए। अभियान के दौरान देवी मंदिर, झंडाचौक व तहसील परिसर में नुक्कड़ नाटक किया गया। इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, श्वेता बिष्ट, दिव्यांशी, अदित्य, प्रगति, शिवी, पूजा, अखिल, ऋतुजा, गांधी खाबा, नीरज आदि मौजूद रहे। वहीं, हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था ने जेपी इंटर कॉलेज व बारातघर झंड़ीचौड़ में गोष्ठी के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर निदेशक गीता गुसाईं, लखपत सिंह राणा, प्रीति बिष्ट, प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र कुकरेती, अंशिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *