जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आशाएं सेवा विकास समिति नौगांवखाल एकेश्वर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमोठा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में समिति के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह ने बच्चों को डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। साथ ही खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि मच्छर सुबह और सायं के समय ज्यादा सक्रिय रहते है, इसलिए बच्चोें को सुबह और शाम घर के अंदर रखें। उन्होंने कहा कि तेज बुखार और तेज सिरर्दद एवं उल्टी होना डेंगू के लक्षण है। इन लक्षणों के दिखाई देने पर शीघ्र ही डाक्टर दिखााएं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ममगाईं, सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार ममगाईं, मुग्धा सेमवाल, नीतू इष्टवाल, नीरज पांथरी, लक्ष्मी बडोला, सुमित पंत, देवेश्वरी पुरोहित, श्रीमती सतेश्वरी देवी, ममता देवी, इंडियन रैनबूकन कराटे डू एसोशिएशन के जिला प्रशिक्षक विजय सिंह आदि मौजूद रहे।