जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत बीआरसी खुंडोली में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी के सौजन्य से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुछ बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में चयनित बच्चों को अगले चरण में होने वाले शिविर में सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे।
शिविर में जयहरीखाल एवं द्वारीखाल ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए 55 छात्र-छात्राओं की जांच की गई। अवसर पर डायट प्रवक्ता भारत भूषण परमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जयहरीखाल राकेश बिष्ट, प्रभारी बीआरसी मानवी कोटनाला, चंद्रमोहन सिंह रावत, नंद किशोर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. अमन अग्रवाल, डॉ. कुसुमा रावत सहित स्पेशल एजुकेटर जयहरीखाल ब्लॉक विनोद कुमार पटेल, स्पेशल एजुकेटर द्वारीखाल ब्लॉक नीरज कुमार, विक्रम रावत, जाह्नवी ध्यानी, निशा बलूनी, कानपुर एल्मिको टीम के सदस्य एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।