समर कैंप में बच्चों ने सींखी विज्ञान और गणित की बारीकियां
नई टिहरी : जौनपुर विकासखंड में बच्चों के लिए इन दिनों हिमोत्थान सोसाइटी ने मनोरंजन ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया है। जौनपुर में हिमोत्थान सोसाइटी के 21 सदस्यों ने 25 गांव में समर कैंप लगाए हैं।
हिमोत्थान सोसाइटी के संदीप बिजलवान व मुकेश प्रसाद ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन तरीके से नई चीज सीखने का अवसर देना है। समर कैंप के माध्यम से गांवों के 800 बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे प्रतिदिन दिलचस्प व मनोरंजक गतिविधियों में प्रतिभाग कर रहे हैं। जैसे गणित व विज्ञान के मॉडल बनाकर गणित एवं विज्ञान की बारीकियों को समझना, पेड़ पौधों के कार्यों को समझना, पर्यावरण के लिए वृक्षों की उपयोगिता, अपने क्षेत्र की मौसमी सब्जियां फल व फसलों की प्रति जागरूकता, चित्रकारिता से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कहानी निर्माण आदि बच्चों को कैंप के सिखाया रहा है। इसके बाद गांव से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए बच्चों को समूह में बांटा जाता है। बच्चे प्रतिदिन समर कैंप के बाद गांव के बुजुर्ग लोगों के साथ बैठ रहे हैं। गांव से जुड़ी हर जानकारी पर बातचीत कर जानकारी हासिल कर रहे हैं। ग्रामीण समुदाय के लोग भी समर कैंप से जुड़कर और गांव के बच्चों की शिक्षा में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर हिमोत्थान सोसाइटी की शिक्षा की पहल का अहम हिस्सा है। जो ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालयों के साथ चल रहा है। (एजेंसी)