बच्चों ने संस्कारवान बनने व नशा न करने का लिया संकल्प

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पहल पर उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के संदर्भ में एक दिवसीय चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने संस्कारवान बनने व जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया।
मंगलवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि युवा वर्ग यदि नशे का आदि हो जाएगा तो समाज और देश का पतन होना निश्चित है। सुरेंद्र लाल आर्य ने महर्षि दयानंद सरस्वती, डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी आदि महापुरूषों के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को नशे से दूर रहने को कहा। चक्रधर शर्मा कमलेश ने बच्चों को संस्कारवान युक्त और जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र र्ढौंडयाल, जर्नादन प्रसाद ध्यानी, पीसी नवानी, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा ढौंडियाल, शंकर बहादुर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, कुलदीप भंडारी, राहुल जुयाल, गौरव सकलानी, श्रीमती अंजना भंडारी, मेघा नेगी, उंमग शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *