12 कलस्टरों में चयनित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलेगी बस सुविधा
उत्तरकाशी। जिले के उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को अब स्कूल जाने और वहां से घर वापस आने के लिए मुफ्त बस सेवा मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के 12 कलस्टरों में चयनित उत्कृष्ट प्राथिमिक विद्यालयों के बच्चों के आवागमन के लिए बसों के संचालन के लिए खनिज न्यास की मद से 02 करोड़ 40 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही उप जिला चिकित्सालय पुरोला में आईसीयू के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है। मंगलवार को जिला कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों के साथ जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए खनिज न्यास की मद से हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलस्टर स्तर पर प्रथम चरण में उत्तरकाशी नगर क्षेत्र के दो कलस्टर विद्यालयों के साथ ही भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल-कल्याणी, बड़कोट, गंगनाणी-खरादी, नौगांव, डामटा, पुरोला व मोरी में एक-एक कलस्टर सहित कुल 12 कलस्टरों के प्राथमिक विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इनमें से प्रत्येक कलस्टर विद्यालय में एक बस की व्यवस्था के लिए बीस लाख की धनराशि खनिज न्यास से स्वीकृत की गई है। इस प्रकार खनिज न्यास से सभी 12 कलस्टरों में बसों के लिए दो करोड़ चालीस लाख की धनराशि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इन बसों के संचालन के लिए जिला योजना की मद से धनराशि दी जाएगी। इन सभी विद्यालयों को पर्याप्त संसाधनों से लैस किए जाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती करने के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बैठक में उप जिला चिकित्सालय पुरोला में 04 बेड के गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू की स्थापना के लिए वेंटिलेटर, मॉनिटर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों व सामग्री की व्यवस्था के लिए खनिज न्यास की मद से 40 लाख की धनराशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया है। इस आईसीयू के लिए भवन की व्यवस्था जिला मद से की गई है। न्यास की मद से पुरोला डिग्री कॉलेज में गेट एवं मंच के निर्माण की भी सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग पुरोला से आगणन प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल एवं खेल का मैदान के निर्माण को लेकर सीईओ को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसडीएम मुकेश चंद रमोला, सीएमओ डॉ. बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, ईई सिंचाई केएस रावत, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, मधुकांत कोटियाल, पूनम कैंथोला आदि मौजूद रहे।