वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए बेहतर कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कलेज बेलनी में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से अभिभावकों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय में 25 लाख की लागत से बनी विज्ञान प्रयोगशाला का लोकापर्ण किया। समारोह का विधायक भरत चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्तिक प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले छात्रों को प्रस्तति पत्र देखर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि छात्र अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर उसमें मेहतन कर आगे बढ़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि गुरुओं का कार्य है, कि वे बच्चों भीतर की प्रतिभा को तरासे और उस क्षेत्र में उनको जाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही अभिभावकों को भी अपना पूर्ण सहयोग शिक्षकों और बच्चों को देना चाहिए जिससे कि वो अपने क्षेत्र में सफल हो सके। कहा कि विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला की कमी थी वह अब दूर हो गई है। विज्ञान प्रयोगशाला की सामग्री की जो भी जरूरत होगी वह, भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे सभी बच्चे प्रयोगशाला का सही उपयोग अपने विषयों में कर सके। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुझाव एवं चर्चा की गई। सभासद सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण के विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल द्वारा सभी अतिथियों को स्वागत सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी महाराज, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चमोली विभाग प्रचारक शरद, रेलवे रेलवे विकास निगम के प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी, भारत भूषण भट्ट, चन्द्रशेखर पुरोहित, विकास डिमरी, सतेंद्र बर्त्वाल सहित अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद थे।